भक्तों ने किये दिव्य ज्योत के दर्शन, बारस पर हुई खाटूश्याम की श्रृंगार आरती
उज्जैन। श्री पारदेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित श्री खाटूश्याम मंदिर में गुरूवार को प्रातः 9 बजे खाटूजी की दिव्य ज्योत प्रज्जवलित की गई। साथ ही महाआरती का आयोजन हुआ।
खाटूश्याम भक्त मंडल की सरोज अग्रवाल के अनुसार सुबह बाबा खाटूश्याम का श्रृंगार किया गया। सभी भक्तों ने ज्योत ली तथा बारस की श्रृंगार आरती हुई। इस अवसर पर तरूण मित्तल, सुरेन्द्र शर्मा, सुनील अग्रवाल, विजय गोयल, राजेश सारड़ा, अनिता गोयल, पं. राजेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।