top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला पेंशनर फोरम की बैठक सम्पन्न

जिला पेंशनर फोरम की बैठक सम्पन्न


 

उज्जैन | जिला पेंशनर फोरम की बैठक गुरूवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। संयुक्त कलेक्टर श्री केके रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में एजेण्डा अनुसार चर्चा की जाकर पेंशनरों सम्बन्धी विभिन्न प्रकरणों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु पेंशन कार्यालय, जिला कोषालय तथा सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये गये। बैठक में संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा श्री जेएस भदौरिया, जिला कोषालय अधिकारी सुषमा ठाकुर, अग्रणी बैंक प्रतिनिधि, जिला पेंशनर संघ के पदाधिकारी श्री राधेश्याम दुबे, श्री अरविन्द किशोर भटनागर तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

    बैठक में विभिन्न विभागों से सम्बन्धित कर्मचारियों के 22डी लाभ, परिवार पेंशन, पेंशन सारांशीकरण राशि जैसे मुद्दों पर चर्चा कर समय-सीमा में प्रकरणों के निराकरण के निर्देश संयुक्त कलेक्टर द्वारा दिये गये। महिदपुर विकास खण्ड के कर्मचारी की डुप्लीकेट सेवा पुस्तिका मान्यता लम्बित रहने के प्रकरण में भी चर्चा कर निराकरण के लिये निर्देशित किया गया। बैठक में संयुक्त संचालक श्री भदौरिया द्वारा पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन से अवगत कराया गया।

Leave a reply