विधायक निधि से 12 प्रीफेब्रिकेटेड यात्री प्रतीक्षालय स्वीकृत
उज्जैन । उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ.मोहन यादव द्वारा विधायक निधि से कुल 12 ग्रामों में प्रीफेब्रिकेटेड यात्री प्रतीक्षालय सोलर लाइट सहित स्वीकृत किये गये हैं। प्रत्येक यात्री प्रतीक्षालय की लागत 02 लाख 36 हजार 900 रूपये है। इस तरह कुल 28 लाख 42 हजार से विधायक निधि से स्वीकृत किये गये हैं।
जिन ग्रामों व स्थानों पर यात्री प्रतीक्षालय स्वीकृत किये गये हैं, उनमें ग्राम कंडारिया, लिंबापिपलिया, खेमासा, अजराना, खरेट, असलाना, खेत्याखेड़ी, टंकारिया, पारदीखेड़ा, कोकलाखेड़ी, दीप्ति विहार नानाखेड़ा व 32 बटालियन देवास रोड शामिल हैं।