तराना विधायक द्वारा निर्माण कार्य हेतु 5 लाख 37 हजार स्वीकृत
उज्जैन । तराना विधायक श्री अनिल फिरोजिया ने विधायक निधि से तराना जनपद के ग्राम रामड़ी में शमशान स्थल की वायर फेंसिंग के लिये 03 लाख रूपये तथा चिरड़ी में स्वागत द्वार निर्माण हेतु 02 लाख 37 हजार रूपये, इस तरह कुल 02 निर्माण कार्य हेतु 05 लाख 37 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।