बीपीएल वरिष्ठजनों को उपकरण वितरण के लिये 9 मार्च से शिविर
उज्जैन । गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण प्रदान किये जायेंगे। राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 9 मार्च से परीक्षण शिविर आरम्भ कर दिये गये हैं। शिविरों में वरिष्ठों को व्हीलचेयर, वॉकिंग स्टीक, ट्रायपॉट्स, क्वाडपॉट्स, वॉकर्स, एल्बोकचेस तथा श्रवण यंत्र प्रदाय करने के लिये परीक्षण होगा। भारत सरकार द्वारा सहायक उपकरण प्रदाय करने हेतु प्रवर्तित योजना राष्ट्रीय वयोश्री के तहत उज्जैन जिले को प्रारम्भिक स्तर पर चयनित किया गया है। इस क्रम में 10 मार्च को बड़नगर तथा नागदा एवं 11 मार्च को उज्जैन में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
नागदा शिविर में खाचरौद, नागदा तथा उन्हेल नगर पालिका क्षेत्र सम्मिलित किये जायेंगे। उज्जैन शिविर में उज्जैन नगर निगम के अलावा जनपद उज्जैन तथा घट्टिया क्षेत्र सम्मिलित रहेंगे। शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा एलिम्को के दल द्वारा परीक्षण किया जाकर सहायक उपकरण प्रदाय करने के लिये वरिष्ठों को चिन्हांकित किया जायेगा। चिन्हांकित वरिष्ठजनों को 26 मार्च को जिला स्तर पर उपकरण दिये जायेंगे। आयोजनों के लिये सम्बन्धित एसडीएम नोडल अधिकारी बनाये गये हैं। शिविरों में आने वाले वरिष्ठजनों को अपने साथ बीपीएल राशन कार्ड, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना से सम्बन्धित दस्तावेज, समग्र आईडी की छायाप्रति, 02 पासपोर्ट साइज फोटो तथा पते एवं आयु के लिये आधार कार्ड या वोटर आईडी या राशन कार्ड लाना होंगे।