top header advertisement
Home - उज्जैन << महिला दिवस पर 10 महिलाओं ने किया नेत्रदान का संकल्प

महिला दिवस पर 10 महिलाओं ने किया नेत्रदान का संकल्प



उज्जैन। नवकार सेवा संस्थान एवं डायबिटिक केयर ग्रुप जीवनदीप योजना के
सयुंक्त तत्वाधान में विश्व महिला दिवस पर डायबिटिक जाँच व नेत्र परिक्षण
शिविर का आयोजन किया गया। 10 महिलाओं ने नेत्र दान करने का संकल्प फार्म
भरा।

महेन्द्र नाहर के अनुसार नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्पित एरन एवं उनकी टीम
द्वारा मरीजों का परीक्षण किया। डॉ. अनीता चैधरी ने महिलाओ की आम बीमारी
ने शिविर को संबोधित करते हुए अनियमित जीवन शैली को बीमारी की एक बड़ी वजह
बताया। डॉ. निधि प्रपन्ना ने डायबिटीज की रोकथाम पर अपनी टिप्स दी। करीब
100 महिलाओं ने अपना नेत्र परिक्षण एवं शुगर की जाँच करवाई।

Leave a reply