top header advertisement
Home - उज्जैन << सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों में केवल एनसीईआरटी पाठ्यक्रम ही पढ़ाने के निर्देश बैठक में दिये गये

सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों में केवल एनसीईआरटी पाठ्यक्रम ही पढ़ाने के निर्देश बैठक में दिये गये



    उज्जैन । जिले में सीबीएसई से संबद्ध विद्यालयों के संचालकों की बैठक 8 मार्च को मेला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित की गई। अपर कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में विद्यालय संचालकों को निर्देश दिये गये कि वे अपने विद्यालय में केवल एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित पाठ्यक्रम ही विद्यार्थियों को पढ़ायें। पालकों पर किसी दुकान विशेष से गणवेश एवं पुस्तकें लेने का दबाव नहीं हो। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गोयल भी उपस्थित थे।

    अपर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्कूल संचालकों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जाये, कोई शिकायत नहीं आये। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिये कि पुस्तक विक्रेताओं की भी बैठक आयोजित करें। इसके साथ ही स्कूल संचालकों को उनके द्वारा पढ़ाई जा रही पुस्तकों की सूची शिक्षा विभाग के पोर्टल पर डालने के निर्देश अपर कलेक्टर ने दिये। स्कूल संचालक उनके विद्यालय में पढ़ाई जा रही पुस्तकों की जानकारी पालकों की सूचना के लिये सार्वजनिक रूप से चस्पा करने तथा पालकों पर अनावश्यक रूप से महंगी पुस्तकों को खरीदने का दबाव नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

Leave a reply