top header advertisement
Home - उज्जैन << राजपूत समाज के 105 वर्षीय ठा. परिहार का निधन

राजपूत समाज के 105 वर्षीय ठा. परिहार का निधन



उज्जैन। राजपूत समाज के 105 वर्षीय ठाकुर मोकमसिंह परिहार का निधन मंगलवार को हो गया। आज 8 मार्च को उनके निवास गांव खेड़ाकासुन से सुबह 11 बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। ठाकुर मोकमसिंह समाज के स्तंभ होने के साथ ही वे अपने समय में भाजपा से भी जुड़े हुए थे।

Leave a reply