स्नेह सरोकार योजना के अन्तर्गत 78 कुपोषित बच्चों को गोद लिया गया
उज्जैन | पतंग आनन्दोत्सव में उज्जैन के दशहरा मैदान पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित स्नेह सरोकार कार्यक्रम के तहत उज्जैन के 78 कुपोषित बच्चों को समाज के विभिन्न वर्गों, जिनमें पत्रकार, व्यवसायी, वकील, डॉक्टर तथा अधिकारी शामिल हैं, ने उनकी देखभाल करने का जिम्मा अपने ऊपर लेते हुए गोद लिया है। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को वस्त्र, फल, मिठाई एवं पोषण आहार भेंट किया गया।
एकीकृत बाल विकास सेवा के 78 अतिकुपोषित बच्चों को 66 साथियों द्वारा गोद लिया गया। प्रमुख रूप से जिन व्यक्तियों ने बच्चों को गोद लिया उसका विवरण इस प्रकार है- विधायक डॉ.मोहन यादव द्वारा ग्राम लेकोड़ा की खुशबू तथा ग्राम खोकरिया की सपना को, विधायक श्री सतीश मालवीय ने ग्राम डेंडिया के ओम को, नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत ने वार्ड-2 उज्जैन की जान्हवी को, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा ने वार्ड-16 की रूचि एवं महक को, स्वतंत्र पत्रकार श्री चन्दर सोनाने ने दमदमा के योगेश को, समाजसेवी श्री सीवी गुप्ता ने मालनवासा की शीतल को, एडवोकेट श्री प्रहलाद शर्मा ने शक्करवासा की कविता को, समाजसेवी दीपक यादव ने वार्ड-7 की परिधि को, पोषण विशेषज्ञ डॉ.अपरा विजयवर्गीय ने वार्ड-8 के लक्ष्य एवं वीरा को तथा धतरावदा के सरपंच श्री कैलाश चौहान ने लालपुर के गोपी को गोद लिया है।