top header advertisement
Home - उज्जैन << 13वीं राष्ट्रीय जम्परोप प्रतियोगिता में उज्जैन रहा दूसरे नंबर पर

13वीं राष्ट्रीय जम्परोप प्रतियोगिता में उज्जैन रहा दूसरे नंबर पर



उज्जैन। कर्नाटक में हुई 13वीं राष्ट्रीय जम्परोप प्रतियोगिता में उज्जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शहर से 35 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। पदक प्राप्त कर लौटे खिलाड़ियों को एआईजी विजय डाबर बधाई देने पहुंचे।
कोच मुकुंद झाला के अनुसार 9 से 11 जनवरी तक आयोजित प्रतियोगिता में मास्टर इवेंट में सौम्या अग्रवाल, मिहिका शर्मा, सुभी समी ने बालिका वर्ग में तीन गोल्ड, एक सिल्वर एक ब्रांस मेडल प्राप्त किया। बालक वर्ग में मास्टर इवेंट में सुधांशु गोठवाल ने 3 एम इंडोरेंस में एक स्वर्ण एवं ट्रीपल अंडर में एक स्वर्ण पदक प्राप्त किया। टीम इवेंट में इमरान पटेल, श्याम झाला, सोहेल पटेल, कुलदीप पाटीदार ने डबल डच पेयरस फ्री स्टाईल में ब्रांस मेडल प्राप्त किया। सोहेल, श्याम, कुलदीप ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। दुष्यंत, लाउव्स, भूपेन्द्र, जूबिन, फैज पटेल, जय सिसौदिया, आदर्श प्रजापत ने गोल्ड, सिल्वर, ब्रांस मेडल प्राप्त किया। बालिका वर्ग में दिक्षा खेमानी, जूही गुप्ता, अलवीना सक्सेना, अनवेक्षा ने दो सिल्वर मेडल प्राप्त किये। तरूशी जैन, अंजली, आयुषी गरे ने एक गोल्ड प्राप्त किया। मोहित, अनुज, शिवांश इसान, आदिश, कार्तिक, देवांस, गौरव, वेदांक, नकुल, कबीर, रिदम, श्रुति कुमावत की रही। टीम का नेतृत्व कोच पूर्वा झाला एवं अनुज पाटीदार ने किया। विजेता खिलाड़ियों को शहर आगमन पर एआईजी विजय डाबर एवं संदीप जोशी ने बधाई दी।

Leave a reply