top header advertisement
Home - धर्म << राम जानकी वैवाहिक वर्षगांठ पर हुई महाआरती

राम जानकी वैवाहिक वर्षगांठ पर हुई महाआरती



उज्जैन। श्री राम जानकी वैवाहिक वर्षगांठ का आयोजन रविवार शाम को राम
जनार्दन मंदिर में किया गया। अखिल भारतीय ब्राह्मण युवा परिषद द्वारा
आयोजित इस महोत्सव में भजन संध्या का आयोजन किया गया तत्पश्चात भगवान
श्रीराम तथा माता जानकी की महाआरती की गई।
अजीत मंगलम के अनुसार स्वामी रंगनाथाचार्य, डाॅ. अवधेशपुरी महाराज,
वीतरागानंदजी महाराज, स्वामी राधे-राधे बाबा, पार्षद माया त्रिवेदी ने
महाआरती की। इस अवसर पर पं. राजेश त्रिवेदी, पं. आकाश तिवारी, पं. नितीन
शर्मा, अजीत मंगलम, अर्पित पुरोहित, विक्रम शुक्ला, धनीराम तिवारी,
प्रयाद त्रिवेदी, अविनाश पाराशर, लोटा गुरू, विजय दीक्षित दिलीप
शास्त्री, अमिश पाठक, राहुल नागर, हितेश शुक्ल, मनोज शर्मा, पृथ्वीराज
भारती सहित युवा परिषद एवं महासभा पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply