आज से पाँच दिनों के लिए बैंक रहेंगे बंद, नहीं मिल पाएगी ग्राहकों को ये सुविधा
बैंकों से रुपयों का लेन-देन करने वालों के लिए जरूरी खबर क्योंकि बैंक आज (शनिवार) से 5 दिनों तक लगातार बंद रहेंगे। ऐसे में आप रुपयों की किल्लत का सामना कर सकते हैं। इन 5 दिनों में बैंकों से ट्रांजैक्शन बंद रहेगा साथ ही चेक क्लियर भी नहीं होगा। हां आप नेट बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। और एटीएम से पैसे का लेन-देन कर सकते हैं। अब बैंक 13 अक्टूबर को खुलेंगें।
बैंक बंद होने का कारण
8 अक्टूबर- महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
9 अक्टूबर- रविवार
10 अक्टूबर- दुर्गा पूजा के लिए बैंकों में अवकाश रहेगा।
11 अक्टूबर- दशहरा या विजयादशमी के लिए बैंकों में छुट्टी रहेगी।
12 अक्टूबर- मुहर्रम की छुट्टी है इसलिए बैंक बंद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश, झारखंड, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में बैंक 5 दिनों तक बंद रहेंगे। गुजरात में शनिवार, रविवार और मंगलवार को बैंक बंद रहेंगे। दिल्ली के बैंकों में शनिवार, रविवार, मंगलवार और बुधवार को बैंकों में काम काज नहीं होगा।