नौ दिनी नवकार आराधना का हुआ समापन
उज्जैन। जैन सोश्यल ग्रुप अरिहंत द्वारा दानीगेट स्थित अवंति पार्श्वनाथ जैन मंदिर में आयोजित नौ दिनी नवकार आराधना का समापन मंगलवार को हुआ। अवंतीजी के दरबार मे नौ दिनों तक कई आराधकों ने रोज पूजा व दर्शन का नियम लिया।
अंजू सुराणा के अनुसार आराधना में प्रथम पुरुस्कार अवनी जैन को मिला। आराधना के लाभार्थी अजित अनुराधा पगारिया एवं दिलीप शकु दोशी रहे। इस अवसर पर मनोज सुराणा, धर्मेन्द्र जैन, अंजू सुराणा, महेश घुगरीया, रमेश चोपड़ा, मुकेश सकलेचा, संगीता सकलेचा, अजय बम्बोरी, दवेंद्र बम, अजित सुराणा, ललित जैन, ज्ञानचंद्र जैन, आभा बांठिया, जिनेश सराफ, मोहनलाल सोनी, लोकेश कोठारी, मनीषा कोठारी, साधना जैन, तारा सालेचा, सरिता नागलेचा, संतोष सालेचा, कुनिका जैन, माधुर्य सुराणा, जय जैन, कुशिका जैन आदि उपस्थित थे।