top header advertisement
Home - धर्म << 700 आराधकों ने की आराधना, चांदी की पायल मिला प्रथम पुरस्कार

700 आराधकों ने की आराधना, चांदी की पायल मिला प्रथम पुरस्कार



उज्जैन। दानीगेट स्थित अवंति पार्श्वनाथ जैन मंदिर में चल रही नौ दिन नवकार आराधना के 7वें दिन 700 आराधकों ने नवकार आरधना का लाभ लिया। जिसमें प्रथम पुरस्कार चांदी की पायल नेमिचंद्र जैन को मिली।
अंजू सुराणा के अनुसार रविवार को आराधना के लाभार्थी राकेश आभा बांठिया, मनोज मनोहरलाल नारेलिया व संजय संगीता नाहर रहे। इस अवसर पर अवंति कल्याण मंडल नवरतन बालिका मंडल व राजेंद्र नवयुवक परिषद् नमक मंडी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। इस अवसर पर मनोज सुराणा, अंजू सुराणा, धर्मेन्द्र जैन, प्रदीप नाहटा, महेश घुगरिया, रमेश चोपड़ा, ललित कोठारी, मुकेश सकलेचा, अजय बम्बोरी, ज्ञानचंद जैन, दवेंद्र बम, मोहनलाल सोनी, आभा बांठिया, साधना जैन, मधु घुगरिया, पुखराज मधुलिका, सिरोलिया चोपड़ा, सुनीता बम्बोरी, सपना जैन, विधा सोनी, तारा सालेचा, संगीता सकलेचा सहित ग्रुप परिवार उपस्थित रहा।

Leave a reply