भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर झुलाया पालना
उज्जैन। मेट्रो टाकिज के सामने शिवधाम परिसर में भगवान महावीर स्वामी के जन्म उत्सव मनाया गया। शांतिनाथ मंदिर मारवाड़ी समाज के नवीनचंद्र मनोज कुमार अंजू सुराणा, पुखराज चैपड़ा, कौशल्या सुराना, ऐश्वर्य, माधुरी सुराना, साधना जैन, नीतू जैन, मधु घूघरिया, ओमप्रकाश सुराना, निर्मल सकलेचा, चंद्रप्रकाश डागा, हीरालाल छाजेड़, धर्मेंद्र जैन, राजेश जैन, प्रसन्न जैन, कमलेश, हेमंत सहित समाजजनों ने भगवान का पालना झुलाकर जन्मोत्सव मनाया।