सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी 8670 के करीब
ग्लोबल बाजारों में मजबूती के चलते घरेलू बाजारों में भी 0.7 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा उछलकर 28100 के पार चला गया है। वहीं निफ्टी 60.65 अंकों की मजबूती के साथ 8670 के करीब पहुंचने की कोशिश कर रहा है। बैंक निफ्टी भी करीब 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 19,360 के आसपास कारोबार कर रहा है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी उछाल के साथ 13160 के ऊपर पर आ गया है। वहीं बीएसई का लार्जकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तेजी के साथ 12600 के पार चला गया है। निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स पर नजर डालें तो इसमें भी करीब 0.87 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। मिडकैप इंडेक्स 3,850 के ऊपर जाने में सफल रहा है।
निफ्टी के सेक्टर सूचकांकों में मीडिया इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा उछला है और करीब 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा रहा है। निफ्टी के एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक, फार्मा इंडेक्स भी 0.7 फीसदी से ज्यादा मजबूत नजर आ रहे हैं। जबकि मीडिया इंडेक्स 0.26 फीसदी टूटा है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 203.32 अंक यानि 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 28105.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 60.65 अंक यानि 0.70 फीसदी की मजबूती के साथ 8668.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी के दिग्गज शेयरों में मारुति सुजुकी 1.9 फीसदी, बीपीसीएल 1.8 फीसदी, ग्रासिम 1.6 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.6 फीसदी और यस बैंक 1.4 फीसदी की मजबूती दिखा रहे हैं। निफ्टी में गिरने वाले शेयरों में जी एंटरटेनमेंट 0.7 फीसदी, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स 0.15 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है।