शेयर बाजार की हुई कमजोर शुरूआत
सप्ताह के पहले दिन शुरुआती कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कमजोर रुख नजर आया और खबर लिखे जाने के दौरान सेंसेक्स 0.011 प्रतिशत के साथ 31.50 अंक गिरकर 27,750.75 पर पहुंच गया। दूसरी ओर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी यही रुख रहा और इसका सूचकांक 0.12 प्रतिशत यानी 10.25 अंक गिरकर 8,562.30 पर आ गया। शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 53.66 अंक की गिरावट आई थी और यह 0.19 प्रतिशत गिरकर 27,782.25 पर बंद हुआ। दूसरी ओर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक में भी कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन गिरावट आई थी और यह 19.65 अंक या 0.23 प्रतिशत गिरकर 8,572.55 पर बंद हुआ।