top header advertisement
Home - व्यापार << अब एटीएम मशीन से भी ले सकते है लोन मिनटों में

अब एटीएम मशीन से भी ले सकते है लोन मिनटों में


लोन लेने के लिए लोगों को बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं लेकिन अब जल्द ही इस समस्या से मुक्ति मिल जाएगी। अब जल्द ही ए.टी.एम. से ही लोन मिल जाएगा। बैंक योजना बना रहे हैं कि अपने कस्टमर्स के छोटे कर्ज को प्री-अप्रूव करके ए.टी.एम. से प्राप्त करने की सुविधा दी जाए। ग्रोथ के लिए बैंकों का रिटेल क्रैडिट पर यकीन बढ़ रहा है। ए.टी.एम. के माध्यम से बैंकों से सबसे ज्यादा लोग जुड़ते हैं, इसलिए ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने और लोन की प्रक्रिया को सहज करने के लिए बैंक इस संबंध में जल्द ही निर्णय ले सकते हैं। 

ऐसे पाएं ए.टी.एम. से लोन
• एस.बी.आई. डैबिट कार्ड लेकर ए.टी.एम. में जाएं।
• डैबिट कार्ड स्‍वाइप करते ही आपको ए.टी.एम. मशीन के स्‍क्रीन पर पर्सनल लोन का आप्‍शन आएगा।
• पर्सनल लोन का आप्‍शन क्‍लिक करते ही आप लोन के लिए अप्‍लाई कर सकेंगे।
• चंद मिनटों के अंदर पर्सनल लोन आपके खाते में आ जाएगा।
• आप ए.टी.एम. से पर्सनल लोन के तौर पर छोटी रकम के लिए अप्‍लाई कर सकेंगे।
• लोन का रिपेमेंट कस्‍टमर के बैंक अकाऊंट से डायरेक्ट डैबिट होगी।
• एस.बी.आई. यह ए.टी.एम. से पर्सनल लोन की सुविधा उन्‍हीं कस्‍टमर को देगी जिनका क्रैडिट स्कोर अच्छा होगा।

एस.बी.आई. के 50 हजार ए.टी.एम. पर यह सुविधा
एस.बी.आई. ने देशभर के 50 हजार ए.टी.एम. पर ही पर्सनल लोन आवेदन करने की सुविधा शुरू की है। हालांकि इसे बढ़ाने के लिए बैंक ने टेंडर मंगाए हैं, जिससे थर्ड पार्टी वेंडर के जरिए इस सर्विस के सॉफ्टवेयर को मैनेज किया जाएगा। मालूम हो ए.टी.एम. से पर्सनल लोन लेने की सेवा सर्विस प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक एच.डी.एफ.सी. पहले ही शुरू कर चुकी है। खास बात यह है एच.डी.एफ.सी. बैंक यह सेवा उन लोगों को भी देती है जो उसके कस्‍टमर नहीं हैं यानी आप एच.डी.एफ.सी. के ग्राहक नहीं भी हैं तो भी ए.टी.एम. के जरिए पर्सनल लोन ले सकते हैं। एच.डी.एफ.सी. बैंक के वरिष्ठ अधिकारी अरविंद कपिल ने बताया कि इस सुविधा से इमर्जेंसी में ग्राहकों का फायदा होगा।

Leave a reply