top header advertisement
Home - धर्म << पार्श्वनाथ महापूजन व प्रभुभक्ति

पार्श्वनाथ महापूजन व प्रभुभक्ति



उज्जैन | खाराकुआं स्थित चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर से शनिवार सुबह 8 बजे तपस्वी पायल चौरड़िया का वरघोड़ा निकाला जाएगा। रजत मेहता ने जानकारी देते हुए बताया शुक्रवार को विमलकीर्ति विजय, गणिवर्य र|कीर्ति विजय, जगतचंद्र विजय, साध्वी सूर्यकांताश्रीजी, विजेताश्रीजी, निर्मलगुणा श्रीजी की निश्रा में दोपहर 12.39 बजे 108 पार्श्वनाथ महापूजन किया व शाम को रंगमहल धर्मशाला में चैविसी एवं प्रभुभक्ति का आयोजन हुआ। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री पारस जैन भी उपस्थित थे। शनिवार को विभिन्न मार्गों से होता हुआ वरघोड़ा नमकमंडी स्थित श्री ज्ञान मंदिर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगा। धर्मसभा के पश्चात श्री महावीर जैन धर्मशाला रंगमहल में समाजजनों का स्वामी वात्सल्य आयोजित होगा।

 

Leave a reply