शेयर बाजार ने दिया इजाफे का संकेत
बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सकारात्मक रुख दिखा और खबर लिखे जाने के दौरान सेंसेक्स 0.24 प्रतिशत के साथ 68.74 अंक बढ़कर 28,133.35 पर आ गया। दूसरी ओर नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी यही रुख रहा और इसका सूचकांक 0.14 प्रतिशत यानी 11.90 अंक उठकर 8,654.45 पर पहुंच गया। मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 87.79 अंक की गिरावट आई थी और यह 0.31 प्रतिशत गिरकर 28,064.61 पर बंद हुआ। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक में भी कल के कारोबार में गिरावट आई थी और यह 29.60 अंक या 0.34 प्रतिशत गिरकर 8,642.55 पर बंद हुआ।