‘आजादी 70’ पर बीएसएनएल का तोहफा, फ्री अनलिमिटेड कॉल का ऑफर
बीएसएनएल के उपभोक्ता किसी भी नेटवर्क पर आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर असीमित मुफ्त कॉल कर सकेंगे। यह जानकारी टेलीकॉम मंत्री, मनोज सिन्हा ने एक बयान में दी।
उन्होंने कहा कि बीएसएनएल उपभोक्ता 15 अगस्त को देश में बीएसएनएल लैंडलाइन से किसी भी मोबाइल और लैंडलाइन नेटवर्क पर मुफ्त में असीमित कॉल कर सकेंगे।
उसके बाद यह सुविधा हर रविवार को उपलब्ध होगी। वर्तमान में बीएसएनएल देश में किसी भी नेटवर्क पर रात के 9 बजे से सुबह 7 बजे तक असीमित कॉल करने की सुविधा देता है।