संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा आज से
उज्जैन। आज से 15 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक माहेश्वरी धर्मशाला गोलामंडी में अंतरराष्ट्रीय कथाकार एवं भक्तिरस के प्रणेता इलाहाबाद के रामनारायणदास महाराज के श्रीमुख से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा होगी।
आयोजन समिति के कन्हैयालाल घाटिया के अनुसार माताजी धापूबाई के जीवन के 101 बसंत पूरे हो जाने एवं जन्म दिवस के पावन अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा प्रारंभ से पूर्व आज सुबह 10 बजे ढोल ढमाकों के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो गोलामंडी से प्रारंभ होकर बड़ा तेलीवाड़ा, कंठाल, सतीगेट, सराफा, छत्रीचैक, गोपाल मंदिर, मावा बाजार, टंकी चैराहा होते हुए मिर्जा नईमबेग के रास्ते कथा स्थल माहेश्वरी धर्मशाला पर पहुंचेगी। यात्रा का रास्तेभर मंच लगाकर स्वागत किया जाएगा। कमला घाटिया, नाथूलाल घाटिया, मदनलाल घाटिया, गीता घाटिया, प्रहलादचंद्र पोरवाल, जुगलकिशोर गुप्ता, सुरेन्द्रकुमार गुप्ता, विजय पोरवाल, विजय सेठिया, हुकमचंद अत्तार, संजय घाटिया, अनिता घाटिया, मितेश घाटिया, हर्ष घाटिया, सत्यनारायण अग्रवाल, मयूर अग्रवाल आदि ने 7 दिनों तक चलने वाली इस कथा को श्रवण कर धर्मलाभ लेने की अपील शहरवासियों से की है।