top header advertisement
Home - धर्म << तेरापंथ युवक परिषद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

तेरापंथ युवक परिषद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न



घर में स्वर्ग लाने के लिए अहंकार त्यागना होगा-मुनि रमेशकुमार
उज्जैन। संयुक्त परिवार के लिए सहिष्णुता जरूरी है। शांति के अभाव में आदमी दुखी होता है। घर में स्वर्ग लाने के लिए अहंकार को कम करना होगा सबसे पहले घर के मुखिया को सहन करना होगा जो सहता है वह रहता है सहन करने वाला सफल होता है तो व्यवस्था से घर में भी शांति और मन में भी शांति होती है। सामन्जस्य के बिना परिवार टूट जाता है जिसकी जो योग्यता है उससे वही काम कराना चाहिए। अनुशासन के बिना परिवार चल नहीं सकता। अनुशासन में भेद नहीं होना चाहिए।
उक्त विचार आचार्य श्री महाश्रमणजी के शिष्य मुनि रमेश कुमारजी स्वामी ने तेरापंथ युवक परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त किये। नयापुरा स्थित डालगणी भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में वकील नरेंद्र कुमार छाजेड़ ने युवक परिषद के सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई। इस अवसर पर सरोज एवं संगीता आजलिया का ज्ञानशाला की ओर से डाॅ. वीरबाला छाजेड ने सम्मान किया। कार्यक्रम का संयोजन तेरापंथ सभा के अध्यक्ष संजय मेहता ने किया। समारोह में समण सिद्धप्रज्ञजी ने कहा कि साधक को नींद भी लेना जरूरी है तो जागरूकता भी रखना चाहिए और अपेक्षा है दोनों में संतुलन रहे। मोह को कम करने का उपाय करना चाहिए। स्वाध्याय में रत रहना चाहिए, बिना कारण नहीं हंसना और दिमाग को ठंडा रखना चाहिए। जिससे व्यक्ति के घर में परिवार में स्वर्ग जैसा जीवन जीया जा सकता है। मुनि रमेश कुमार ने कहा धर्मसंघ की प्रभावना में तेरापंथ युवक परिषद का अपना विशेष महत्व रहा है। आज यहां पर शपथ ग्रहण हो रहा है, सभी धर्म संघ का अच्छा काम करे अच्छी प्रभावना करें।

Leave a reply