top header advertisement
Home - धर्म << ऐसी इच्छा है कि हर वर्ष जगन्नाथ महोत्सव शास्त्रीनगर में ही करूं- भक्तिचारू महाराज

ऐसी इच्छा है कि हर वर्ष जगन्नाथ महोत्सव शास्त्रीनगर में ही करूं- भक्तिचारू महाराज



महिला पार्षदों तथा सिंधी समाजजनों ने किया भक्तिचारू महाराज का अभिनंदन
उज्जैन। जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के समापन पर महिला पार्षदों एवं सिंधी समाज की और से भक्तिचारु महाराज का सम्मान समारोह शास्त्री नगर मैदान पर आयोजित किया गया।
वार्ड क्रमांक 46 की पार्षद रिंकू दीपक बेलानी द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में पार्षद दुर्गाशक्तिसिंह, प्रेमलता बैण्डवाल, सारिका बाघेला, ज्योति राव, मीना सोनी, लीना श्रीवास, सुमन सोनी, प्रियंका सेंगर, सुकीर्ति व्यास, ममता मिश्रा, रिया धनवानी, पूजा भदौरिया, करीना कोटवानी, संगीता सोनी, किशनचंद भाटिया, संतोष लालवानी, लालचंद आहुजा, महेश सीतलानी, राजकुमार परसवानी, मनोहर आहूजा, सुनील आहूजा आदि ने भक्तिचारू महाराज का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर श्रध्दालुओं को संबोधित करते हुए भक्तिचारू महाराज ने कहा कि जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव का आयोजन अगले वर्ष भी यही करेंगे और एसी इच्छा है की हर बार यही करू। आपने कहा कि भगवान को भूल जाने के कारण हम भौतिक जगत में गिर गए है। हम यहाँ कष्ट भोग कर भगवान के पास जाने के लिए आते है। हम विशेष अपराध के कारण इस भौतिक जगत में सजा भुगतते है और पापों का क्षय होने पर स्वर्ग का आनंद उठाते हैं।

 

Leave a reply