9महीने की बेटी संग पहुंची दुल्हन
ओटावा। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए हर कोई अलग ही प्लानिंग करते है। ऐसे मौके पर कभी ऐसी स्थिति आ जाती है बिना कुछ किए ही चर्चा का विषय बन जाता है। सोशल मीडिया में इन दिनों कनाडा में एक दुल्हन अपनी शादी समारोह को लेकर काफी सुर्खियों में है।
शादी समारोह में बैठी दुल्हन अपनी 9 महीने की बेटी के साथ आयी बल्कि उसने सबके सामने उसे ब्रेस्ट फीडिंग भी करवायी। दुल्हन की ब्रेस्टफीडिंग वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
अपनी ही शादी के समारोह में बच्ची को ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली इस महिला का नाम क्रिस्टीना टोरिनो है। अपने शादी समारोह के दौरान उसे अपनी बेटी को ब्रेस्टफीडिंग में उसने कोई हिचक भी नहीं दिखाई।
बताया गया है कि समारोह के दौरान बच्ची अचानक रोने लगी। परिवार के लोगों ने उसे चुपाने की कोशिश की लेकिन जैसे क्रिस्टीना ने उसे अपनी गोद में लेकर ब्रेस्टफीडिंग शुरु की वो एकदम चुप गयी और गोद में ही सो गई।
मीडिया में जब उसकी फोटो आयी तो क्रिस्टीना ने कहा कि वो मेरी बच्ची है और उसका ख्याल रखना मेरी पहली जिम्मेदारी है। एक मां होने के नाते मैंने उसको उस वक्त ब्रेस्टफीडिंग करना उचित समझा। यह मेरा अधिकार है और कनाडा का कानून इसे गलत भी नहीं मानता।