स्वामी श्री शान्तिस्वरूपानंदजी की भागवद् कथा बोकारो (झारखण्ड) में
उज्जैन। चारधाम के संस्थापक महामण्डलेश्वर स्वामी श्री शान्तिस्वरूपानंद गिरिजी के मुखारविंद से झारखण्ड के बोकारो शहर में भागवद् कथा का भक्तगण रसास्वादन करेंगे।
स्वामीजी एयर बस द्वारा ४ जुलाई को बोकारो के लिए रवाना हुए। ५ से ११ जुलाई तक श्रीमद् भागवत कथा होगी। चर्चा के दौरान स्वामीजी ने कहा कि प्रदेश के बाहर दिल्ली, कानपुर, लखनऊ सहित कई महानगरों में भागवद् कथा भक्तों को श्रवण कराई है। परन्तु झारखण्ड में श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कराने की एक अलग ही अनुभूति प्राप्त होती है। बोकारो के विशाल माता मंदिर श्री श्री करुणानंदोमयी माँ मंदिर के विशाल प्रांगण में यह दूसरा मौका है जब वहाँ के हजारों भक्तों को कथा श्रवण करने का मौका मिला है।
स्वामीजी ने कहा कि देश के सुदूर भागों में उज्जैन के संत कथा श्रवण कराते हैं तो वहाँ उज्जैन के संदर्भ में भी चर्चा होती है तथा धर्मप्रेमी पर्यटक उज्जैन के प्रति आकर्षित होते हैं।