मंथन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
योग दिवस पर बच्चों ने सीखे बाल-उपयोगी योग-आसन
मूल्य-आधरित शिक्षा और स्वस्थ जीवन शैली से होगादेश के भविष्य का संपूर्ण विकास
शिक्षा, स्वास्थ्य, कला व संस्कारों से भावीसमाजकोपोषितकररहा-मंथन
विश्वभर के 175 देश, 21 जून 2016 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाते हैं। योग का स्वस्थ जीवन शैली से अनूठा संबंध् है। योग बच्चे, युवा, प्रौढ़, वृ( सभी के लिए अत्यंत लाभदायक सि( हुआहै।इसी के तहतदिव्य ज्योतिजाग्रतिसंस्थान के सामाजिकप्रकल्पमंथन के तहतभीदेशभर के विभिन्नसंपूर्णविकासकेंद्रोंमेंपढ़ रहेअभावग्रस्तबच्चों के लिए योगशिविरलगायेगये। यहाँ बच्चों ने बाल-उपयोगी योगासन, प्राणायाम, सूर्य-नमस्कार इत्यादि को बड़ी रोचकता के साथ सीखा।सभी बच्चे सुबह-सुबह अपने-अपनेआसनलेकरनज़दीक के पार्कोंमेंपहुँचेजहाँ उन्हें योगआसनों के महत्वकोभी समझायागया।बच्चों ने नियम, समय, आचरण व मूल्यों से पोषितसंकल्प धरणकरइसदिवसकोसंकल्पदिवस के रूपमेंभीमनाया।मंथनजहाँ एक औरशिक्षामेंहोरहेभेदभावको ख़त्मकरने के लिए कटिब( हैऔरइनबच्चोंकाहरसंभवप्रयास से उत्थानकरनेमेंजुटाहुआहैउसी के साथबच्चोंकोस्वास्थ्य के प्रतिजागरूक रखनेहेतुभीसजगहै।मंथनअपनेसभीपाठकों के अपीलकरताहैकिइनबच्चों के उज्जवलभविष्य के निर्माणमें बढ़-चढ़ करअपनासहयोगदेंऔरदेशकोस्वस्थ, होनहारऔरमूल्यों से पोषितउपहारभेंटकरें।