800 मीटर खतरनाक पहाड चढ स्कूल जाते हैं बच्चे
बीजिंग। हम सब अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी स्कूल में पढाना चाहते हैं और इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि उन्हें स्कूल में बेहतर सुविधा मिले और स्कूल तक आने जाने में उन्हें कोई परेशानी ना हों। लेकिन चीन के एक छोटे गांव के बच्चों को पढने के लिए अपनी जान जोखिम में डालनी पडती है और उन्हें 800 मीटर ऊंचा खतरनाक पहाड पार कर स्कूल जाना पडता है।
चीन के सिचुआन प्रांत में एक छोटा सा गांव है अतुलर। यहां 6 साल तक के बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए दो घंटे का खतरनाक सफर तय करना पडता है।
उनके स्कूल के रास्ते में 800 मीटर के सीधे पहाड भी आते हैं। इन बहादुर बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए कुल 17 खडी चट्टानों को पार करना पडता है। हांलंाकि चट्टानों पर चढने के लिए लौहे की सीढी है लेकिन सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है।
एक छोटी सी चूक से कोई भी बच्चा सीधे गहरी खाई में गिर सकते हैं। ये पहाड इतने खतरनाक हैं कि अब तक यहां से गिरकर 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
चीन के एक अखबार में स्कूल जाते इन बच्चों की तस्वीर छपी। इसके बाद ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं।
तस्वीरों में आप बच्चों को उनके कंधो पर स्कूल बैग लादे खतरनाक पहाड चढते देख सकते हैं। इन तस्वीरों को देखकर किसी की भी रूह कांप जाए।
तस्वीरों में आप नीचे गहरी खाई साफ देख सकते हैं। जिस गांव में ये बच्चे रहते हैं वहां लोग मिर्च की खेती करते हैं।
स्कूल जाने के बाद बच्चे करीब दो हफ्ते तक वहीं रहते हैं और जब घर लौटते हैं तो फिर अगले कुछ दिनों तक स्कूल नहीं आ पाते।