top header advertisement
Home - जरा हटके << जब चार साल का बच्चा गिर गया गोरिल्ला के सामने...

जब चार साल का बच्चा गिर गया गोरिल्ला के सामने...


सिनसिनाटी। अमेरिकी में सिनसिनाती शाहर के जू में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसकी वजह से खलबली मच गई। यहां के जू में घूमने आए एक परिवार का 4 साल का बच्चा जू में बने गोरिल्ला के बाड़े में गिर गया। इसके बाद तो सबके होश ही उड़ गए।
और पढ़े...
बाड़ा काफी गहरा था और गोरिल्ला बच्चे के पास ही मौजूद था। इसके बाद लगभग 10 मिनट तक गोरिल्ला उस बच्चे को पानी के कुछ में घसीटता और धकेलता रहा। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है। बच्चे की जान को खतरा देखकर आखिरकार जू के कर्मचारियों ने गोरिल्ला को मार दिया।
अधिकारियों के अनुसार बच्चे की पहचान नहीं हो पाई लेकिन वो बाड़े के बाहर लगे बैरियर को फांद कर अंदर कूद गया था। बाड़ा 10-12 फिट गहरा था जहां गोरिल्ला ने उसे देखकर पकड़ लिया। जू डायरेक्टर थाने मैनार्ड ने बताया कि अधिकारियों को यह स्थिति जानलेवा लगी और उन्होंने गोरिल्ला को मारने का निर्णय लिया।
बताया जा रहा है कि गोरिल्ला की उम्र 17 वर्ष थी और वो कभी भी बच्चे पर हमला कर सकता था। जब बच्चा गिरा तब दो फीमेल गोरिल्ला भी वहां थी लेकिन बच्चे के साथ केवल मेल गोरिल्ला ही रूका। घटना के बाद बच्चे को पास के ही अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

Leave a reply