पैदा होते ही उठकर बैठ गया यह अदभुत बच्चा!
पूर्णिया। बिहार के पुर्णिया जिले के पहाड़ टोल मीरगंज हॉस्पिटल में एक अद्भुत बच्चे का जन्म हुआ है। खबरों के अनुसार यह बच्चा पैदा होने के तुरंत बाद बैठ गया। बच्चे की ये हरकत देख कर वहां मौजूद सभी डॉक्टर और नर्स हैरान हो गए और वरिष्ठ डॉक्टरों को मामले की जानकारी दी। अद्भुत बच्चे के जन्म लेने की जानकारी सुनते ही वरिष्ठ डॉक्टरो ने भी बच्चे और उसके मां को देखने के लिए पहुंचे। इसके साथ ही साथ इस अद्भुत बच्चे को देखने के लिए आसपास के इलाकों के लोग भी इकट्ठे हो गए।
मेढक की तरह दिखने वाला ऐसा बच्चा जमीन, चौकी,कुर्सी पर आसानी से बैठ सकता है। फिलहाल गांव वाले भगवान का स्वरूप मानकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। दूर दूर से लोग उसे देखने के लिए आ रहे है और खूब चढ़वा भी चढ़ा रहे हैं।
वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि ऐसे बच्चों का जन्म जेनेटिकली डिसऑर्डर की वज़ह से होता है। भारत में 10 हजार में से एक बच्चा ऐसा पैदा होता है।डॉक्टर्स के मुताबिक ऐसे बच्चों का जीवन बहुत छोटा होता है। डॉक्टर्स के मुताबिक ऐसे बच्चों को ईश्वर का अवतार मानना एक अंधविश्वास है और इसमें चमत्कार जैसी कोई बात नहीं है। अगर जन्म से पहले सोनोग्राफी की गई होती तो ये गड़बड़ी पहले भी पता चल सकती थी।