जब नहीं सहन हो पाई तपन तो इस शख्स ने पुलिस थाने में करा दी सूर्यदेव के खिलाफ एफआईआर
गर्मी के तीखे तेवरों से परेशान मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के एक शख्स ने सूर्यदेव के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन दे दिया। शिकायत कर्ता का आरोप है कि तेज धूप व गरमी से वे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडि़त हो रहे हैं।
शाजापुर (मध्य प्रदेश)
गर्मी के तीखे तेवरों से परेशान मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के एक शख्स ने सूर्यदेव के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन दे दिया। जीव-जंतुओं, मूकबधिरो, पेड़-पौधे की जल जाने जैसी हालत को साक्ष्य के रूप में पेश किया।
शिकायत की गई है कि गर्मी से आमजन के साथ जीव-जंतु प्रभावित हुए हैं। पौधे भी तीखी धूप से झूलस गए। शिकायतकर्ता शिवपाल सिंह ने 'भगवान सूर्यनारायण निवासी ब्रह्मांड' के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 154 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की गई। शिकायत कर्ता का आरोप है कि तेज धूप व गरमी से वे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडि़त हो रहे हैं।
आमतौर पर रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी करने वाली पुलिस ने आवेदन स्वीकर कर लिया। दरअसल, 20 मई को पहली बार शाजापुर का तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा गया था। सूरज के खिलाफ पुलिस में शिकायत का मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर शिवपाल के आवेदन की कॉपी वायरल हो गई। कोतवाली थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि फरियादी का ये आवेदन प्राकृतिक घटनाओं से संबंधित है। इसमें कोई भी कुछ भी नहीं कर सकता। पुलिस ने मामला लगभग समाप्त कर दिया है।