top header advertisement
Home - जरा हटके << अजब-गजब लव स्टोरी: 44 साल डेटिंग के बाद शादी रचाई इस कपल ने

अजब-गजब लव स्टोरी: 44 साल डेटिंग के बाद शादी रचाई इस कपल ने



लंदन। आपने अब तक कई प्रेम कहानियों के बारे पढा होगा और सुना होगा। लंदन के एक कपल की प्रेम कहानी भी कम रोचक नहीं हैं। इस कपल ने 44 साल तक डेटिंग करने के बाद 80 साल की उम्र के बाद शादी रचाई है। 84 साल के कॉलिन डन और 82 साल की सैली स्मिथ पहली बार 1972 में मिले। उस वक्त सैली एक सोशल क्लब में नौकरी करती थी और कॉलिन हर वीकेंड वहां जाते थे। उस दौरान उन दोनों में प्यार हो गया। चार दशक तक डेटिंग करने के बाद अब इस कपल ने वेस्ट यॉकर््स के लीड्स में उसी मिडलटन सोशल क्लब में अपने 100 से ज्यादा दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच शादी का जश्न मनाया।
कॉलीन एक रिटायर्ड लॉरी ड्राइवर है। कॉलिन ने कहा कि काम के बाद जब वे हर वीकेंड क्लब जाते थे तो सेली ही उन्हें सर्व करती थी। इस दौरान दोनों के बीच बात बढी और कॉलिन ने सैली को बाहर घूूमने का ऑफर दिया। दोनों पहले से शादीशुदा थे। सैली के चार बच्चे थे। जब दोनों ने साथ रहने का फैसला किया तब सबसे छोटा बच्चा चार साल का था। कॉलिन और सैली ने शादी के बारे में कभी नहीं सोचा। जब बच्चे बडे होकर घर से दूर रहने लगे तब कॉलिन और सैली ने शादी के बारे में सोचा। अब उनके चार बच्चे, 13 पोते-पोतियों और 9 पडपोते-पडपोतियां हैं। कॉलिन का कहना है कि वह सैली से वैसे ही प्यार करते हैं जैसे पहली बार मिले हों। कॉलिन का कहना है कि अगर आप रिश्ते पर काम करते रहते हैं तो यह सुंदर तरीके से आगे बढता है।

 

Leave a reply