top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर आडवाणी जी ने की तारीफ, कहा- कार्यकाल संतोषजनक

मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर आडवाणी जी ने की तारीफ, कहा- कार्यकाल संतोषजनक


देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को केंद्र की भाजपा नीत सरकार के दो साल के कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की और कहा कि देश की जनता ने जिस उम्मीद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में विश्वास व्यक्त किया था, वह उस पर खरा उतर रही है ।
ऋषिकेश जाते समय पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में आडवाणी ने मोदी सरकार की तारीफ की और उसके दो साल के कार्यकाल को बहुत अच्छा बताया। उन्होंने केंद्र सरकार की रीति और नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी सरकार का दो साल का कार्यकाल जनता की उम्मीदों से भी अधिक अच्छा रहा है।
बता दें कि कई मौकों पर आडवाणी ने मोदी सरकार की खुलकर आलोचना भी की है। इसके चलते सरकार की किरकिरी भी हुई है। बिहार चुनाव में हार के दौरान आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शांता कुमार और यशवंत सिन्हा ने सरकार पर खुलकर हमला बोला था।

Leave a reply