चुनाव परिणाम Live : असम में BJP आगे, हो सकती है दीदी की वापसी, दोपहर तक होगी स्थिति साफ
पिछले डेढ़ महीने में कुल सात चरणों में हुए मतदान के बाद पांच राज्यों में गुरुवार सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना के दौरान मिल रहे रुझानों के मुताबिक केरल में ओमन चांडी और उनकी पार्टी कांग्रेस को जोरदार झटका लगने जा रहा है, और वहां वामदलों को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है... उधर, तमिलनाडु के रुझान अब तक सत्तासीन एआईएडीएमके के पक्ष में दिख रहे हैं, और एग्ज़िट पोलों को धता बताते हुए जयललिता की वापसी हो सकती है, जिससे सत्ता पाने के डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि के ख्वाब टूट जाएंगे... पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की वापसी लगभग तय दिखने लगी है, और उनकी पार्टी रुझानों में स्पष्ट बहुमत हासिल कर चुकी है... असम में हालात पूरी तरह बीजेपी के पक्ष में हैं, और वहां पहली बार 'कमल' की सरकार बनने जा रही है... पुदुच्चेरी एकमात्र जगह है, जहां कांग्रेस को कुछ सांत्वना मिलने के आसार दिख रहे हैं, लेकिन वहां भी टक्कर कांटे की है...
सुबह 9:55 बजे तक पश्चिम बंगाल से 273 सीटों के रुझान हासिल हुए थे, जिनमें से 186 पर तृणमूल गठबंधन और 39 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही थी... बीजेपी को 12 और वामदलों को 36 सीटों पर बढ़त मिल रही है...
असम में रुझानों पर यकीन करें, तो बीजेपी स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ रही है... अब तक मिले 105 रुझानों में से 64 पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे हैं, जबकि कांग्रेस 21 और एयूडीएफ 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, और 5 सीटों पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं...
केरल से मिले सभी 140 रुझानों में से वामदलों का गठबंधन 89 सीटों पर और कांग्रेस-नीत यूडीएफ 49 सीटों पर आगे है... बीजेपी को केरल में भी 1 सीट पर बढ़त मिल रही है, जबकि 1 सीट पर अन्य प्रत्याशी आगे चल रहे हैं...
तमिलनाडु में 196 रुझान हासिल हुए हैं, जिनमें से 124 सीटों पर सत्तारूढ़ एडीएमके, यानी जयललिता की पार्टी आगे है, जबकि डीएमके के उम्मीदवार 68 सीटों पर आगे हैं... यहां भी बीजेपी के उम्मीदवार 1 सीट पर बढ़त बनाने में कामयाब हुए हैं, जबकि 4 सीटों पर पीएमके के प्रत्याशी आगे हैं...
पुदुच्चेरी में अब तक 20 रुझान हासिल हुए हैं, और कांग्रेस के उम्मीदवार 10 पर आगे चल रहे हैं, जब 9 सीटों पर एनआरसी के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं, और 1 सीट पर अन्य प्रत्याशी आगे चल रहे हैं...
दोपहर तक साफ हो जाएगी तस्वीर
माना जा रहा है कि सभी राज्यों में विधानसभाओं की तस्वीर दोपहर 12 बजे तक बिल्कुल साफ हो जाएगी। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार, मतगणना अपराह्न 3 बजे तक खत्म हो जाएगी।
क्या कहा था सर्वेक्षणों ने...?
टीवी चैनलों में 16 मई को दिखाए गए चुनाव-बाद के विभिन्न सर्वेक्षणों के अनुसार असम, तमिलनाडु और केरल ने परिवर्तन के लिए मतदान किया है और पूर्वोत्तर राज्य असम में कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाकर बीजेपी के पहली बार सरकार बनाने की संभावना है। चुनाव-बाद के सर्वेक्षणों के अनुसार कांग्रेस को केरल में भी हार का सामना करना पड़ेगा। तमिलनाडु में डीएमके के एआईएडीएमके को हराकर सत्ता हासिल करने की उम्मीद है। चुनाव-बाद के सर्वेक्षणों के अनुसार केवल पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस का लगातार दूसरी बार चयन होगा। सर्वेक्षणों में कांग्रेस के लिए राहत की बात यह है कि उसे केंद्रशासित प्रदेश पुदुच्चेरी में जीत मिलने की उम्मीद है, जहां उसके और डीएमके के गठबंधन के सत्ता में आने की संभावना है।