ग्यारह हजार टाफियों का श्रृंगार कर मनाया खाटूजी का जन्मोत्सव
उज्जैन। खाटूधाम में प्रतिदिन श्री खाटूश्याम का अलौकिक दरबार सज रहा है।
रविवार को खाटूजी के जन्मोत्सव पर ग्यारह हजार (80 किलोग्राम) टॉफियों से
खाटूजी का अद्भुत श्रृंगार किया।
नरेश बेरीवाला ने बताया कि खाटूजी के जन्मोत्सव पर पहली बार फूलों की
टॉफियों से बाबा का दरबार सजाया गया। मैंगो बाईट, दिलपसंद, ओरेंज,
पाईनापल, रसबैरी, लिची, ब्लेकग्रेप और 100 तरह के अलग-अलग स्वाद वाली
टॉफियों से श्रृंगार कर बाबा की ज्योत के दर्शन और महाआरती की। खाटूधाम
में प्रतिदिन खाटूश्याम भजन संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है। भजन
संध्या देर रात तक चलती है। भजन संध्या में शामिल होने की अपील सरोज
अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, डॉ. सचिन गोयल, संतोष शर्मा ने
की है। खाटूधाम में आज 16 मई से भक्तमाल कथा शुरू होने जा रही है। भक्त
प्रहलाद, सूरदार, मीराबाई, रैदास, रसखान जैसे भक्तों के प्रभु के प्रति
असीम लगाव की यह कथा वृंदावन से पधारे श्री दीनबंधुजी महाराज के श्रीमुख
से अपरान्ह 4 से 7 बजे तक होगी।