माल्या का प्रत्यर्पण कराने में ब्रिटेन ने जताई असर्मथताए कहा- रेसीडेंट वीजा है नहीं निकाल सकते
देश के 17 बैंकों से कर्ज लेकर विदेश जा चुके विजय माल्या को जल्द वापस लाने की भारत सरकार की कोशिश नाकाम होती दिख रही है. सोमवार को ब्रिटेन ने माल्या का प्रत्यर्पण कराने में अपनी असमर्थता व्यक्त की है.
हाई कमीशन को दिए गए एक नोट के जरिए ब्रिटेन ने जांच एजेंसियों को बताया गया कि वो विजय माल्या का प्रत्यर्पण कराने में असमर्थ है. माल्या एनआरआई हैं और उनके पास 1992 से ब्रिटेन का रेजीडेंसी परमिट है.
24 अप्रैल को रद्द हुआ था पासपोर्ट
भारत सरकार को बताया गया कि हालांकि माल्या का पासपोर्ट रद्द हो गया है, लेकिन उनके पास यूके में रहने के लिए वैध वीजा है. जबकि माल्या का राजनयिक पासपोर्ट 24 अप्रैल को ही रद्द किया जा चुका है.
संधि के तहत हो सकता है प्रत्यर्पण
केंद्र सरकार के सूत्रों का कहना है कि ब्रिटेन सरकार भारत के साथ 1993 की संधि के तहत माल्या के प्रत्यर्पण पर विचार करने के लिए राजी हो गई है.
ब्रिटेन के वोटर भी हैं माल्या
बता दें कि माल्या के पास साल 1992 से ब्रिटेन का रेजीडेंसी परमिट है. ब्रिटेन सरकार ने बताया कि पासपोर्ट रद्द होने के बाद भी माल्या वैध वीजा पर ब्रिटेन में रह रहे हैं. यह नहीं माल्या का नाम ब्रिटेन की वोटर लिस्ट में भी शामिल है. उनका आवास लंदन के काफी करीब है.