top header advertisement
Home - जरा हटके << 181 साल की उम्र हो गई है इनकी, देख चुकें हैं अपने परपोतों की मौत

181 साल की उम्र हो गई है इनकी, देख चुकें हैं अपने परपोतों की मौत


अब तक साधु-संतों के दीर्घायु होने की बातें सुनी जाती रही हैं, लेकिन एक ऐसा इंसान सामने आया है, जो अपनी उम्र की दूसरी सदी पूरी करने की ओर अग्रसर है। इस शख्स का दावा है की उसकी उम्र 181 साल है। महाष्टा मुरासी नाम का यह व्यक्ति शिव की नगरी और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र बनारस में रहते हैं।
मुरासी का कहना है कि उनका जन्म जनवरी 1835 में बेंगलुरु के एक इलाके में हुआ था। इसके बाद वे 1903 के आसपास उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में रहने के लिए आ गए और तभी से वे वाराणसी में रह रहे हैं। मुरासी बताते हैं कि वे काशी में चप्पल बनाने का काम करते थे और उन्होंने यह काम अपनी उम्र 122वें साल तक किया।
मुरासी का दावा है कि उनके जन्म प्रमाणपत्र और पहचान-पत्र की भी जांच हो चुकी है। इनका कई बार मेडिकल चेकअप भी किया जा चुका है। उनकी वास्तविक उम्र को लेकर डॉक्टर भी हैरान हैं। उनकी जांच करने वाले आखिरी डॉक्टर भी 1971 में मर चुके हैं।
महाष्टा मुरासी के अनुसार उन्हें जिंदा रहते हुए एक लंबा अरसा बीत चुका है, और तो और उन्होंने अपने परपोतों की भी मौत देख ली है। वे कहते हैं कि मेरे नाती पोतों की भी मौत कई साल पहले हो चुकी है। हालांकि आधिकारिक रूप से ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि मुरासी वाकई 181 साल के हैं, लेकिन वह यह जरूर कहते हैं कि लगता है मौत मेरे घर का रास्ता भूल गई है।

मुरासी अपने जन्म प्रमाण पत्र और पहचान पत्र भी कई अधिकारियों को दिखा चुके हैं। हालांकि उनकी असली उम्र को लेकर संदेह बरकरार है। मुरासी को लेकर लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं। उनका मानना है कि उन्हें दैवीय शक्ति प्राप्त है।

Leave a reply