6 करोड़ की लागत से बन रहे हज हाउस का काम 17 जनवरी तक होगा पूरा
भोपाल में 6 करोड़ की लागत से बन रहे हज हाउस का काम 17 जनवरी तक पूरा हो जाएगा। जिससे आगामी साल में हज हाउस से हाजी हज के लिए रवाना होंगे। म.प्र. राज्य हज कमेटी के चैयरमैन हाजी इनायत हुसैन कुरैशी का कहना हैं कि आगामी साल में नए हज हाउस से हाजी हज के लिए रवाना होंगे। इनका कहना हैं कि राजधानी में बना हज हाउस देश के सर्वश्रेष्ठ हज हाउस में से एक हैं इसमें हाजीयों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया हैं। हज हाउस को बनाए जाने का काम राजधानी परियोजना ने पूरा कराया हैं।