सिंहस्थ के प्रचार-प्रसार के लिये निकला बाइकर्स दल पहुँचा नई दिल्ली
उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ-2016 के प्रचार-प्रसार के लिये भोपाल से 27 नवम्बर को निकला बाइकर्स दल अपने अगले पड़ाव में नई दिल्ली पहुँच गया है। नई दिल्ली पहुँच कर दल द्वारा इंडिया गेट पर 22 अप्रैल से 21 मई 2016 के मध्य उज्जैन में आयोजित होने वाले आस्था के महाकुंभ सिंहस्थ महापर्व का प्रचार-प्रसार किया गया। बाइकर्स दल के प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी और प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय से भेंट कर उन्हें सिंहस्थ की प्रचार सामग्री भेंट की।
सम्पूर्ण देश में सिंहस्थ के प्रचार-प्रसार के लिये 27 नवम्बर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इन बाइकर्स को भोपाल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया था। इसके बाद यह दल देवास, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, निंबाहेडा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, पुष्कर और जयपुर होते हुआ नई दिल्ली पहुँचा है। इस दौरान दल के सदस्यों ने इन शहरों के गणमान्य नागरिकों से भेंट कर उन्हें सिंहस्थ-2016 का आमंत्रण दिया। नई दिल्ली के बाद यह बाइकर्स नोएडा, चंडीगढ़, मेरठ, हरिद्वार, देहरादून, अंबाला, अटारी, गंगा नगर, जैसलमेर, माउंटआबू, अहमदाबाद, गोवा पणजी, जोग प्रपात, चेन्नई होते हुए रामेश्वरम् तक यह युवा बाइकर्स आगामी दो माह में लगभग 19 हजार किलोमीटर की यात्रा के दौरान सिंहस्थ के संदेश को प्रसारित करेंगे।
मुकेश मादी
सम्पूर्ण देश में सिंहस्थ के प्रचार-प्रसार के लिये 27 नवम्बर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इन बाइकर्स को भोपाल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया था। इसके बाद यह दल देवास, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, निंबाहेडा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, पुष्कर और जयपुर होते हुआ नई दिल्ली पहुँचा है। इस दौरान दल के सदस्यों ने इन शहरों के गणमान्य नागरिकों से भेंट कर उन्हें सिंहस्थ-2016 का आमंत्रण दिया। नई दिल्ली के बाद यह बाइकर्स नोएडा, चंडीगढ़, मेरठ, हरिद्वार, देहरादून, अंबाला, अटारी, गंगा नगर, जैसलमेर, माउंटआबू, अहमदाबाद, गोवा पणजी, जोग प्रपात, चेन्नई होते हुए रामेश्वरम् तक यह युवा बाइकर्स आगामी दो माह में लगभग 19 हजार किलोमीटर की यात्रा के दौरान सिंहस्थ के संदेश को प्रसारित करेंगे।
मुकेश मादी