अक्षर मित्र मेला में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री जोशी
शासकीय मौलाना आजाद सेंट्रल लायब्रेरी को फर्नीचर उपलब्ध करवाया जायेगा। उच्च एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी ने यह बात लायब्रेरी में डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम स्मृति बाल पुस्तक प्रदर्शनी अक्षर मित्र मेला में कही। श्री जोशी ने अपने स्वेच्छानुदान मद से 51 हजार रुपये देने की भी घोषणा की।
श्री जोशी ने कहा कि किताबें आगे बढ़ने का रास्ता दिखलाती हैं। उन्होंने कहा कि मैं जन्मदिन पर किताबेंए कापियाँ और पेन लेता हूँ। बाद में उन्हें बच्चों को वितरित किया जाता है। श्री जोशी ने कहा कि वे अगले जन्मदिन पर मिलने वाली किताबें लायब्रेरी को भेंट करेंगे। उन्होंने लायब्रेरी का अवलोकन करने के बाद कहा कि उपलब्ध पुस्तकों का डिजिटाइजेशन करवाया जाना चाहिये। श्री जोशी ने नेशनल बुक ट्रस्ट की पुस्तकों से भरी बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। बस स्लम एरिया और स्कूलों में जाकर बच्चों को पुस्तकें पढ़ने के लिये प्रेरित करने के साथ हीए उन्हें पुस्तकें वितरित भी करेगी।
श्री जोशी ने भाषण और लेखन में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली छात्राओं कु सोनम कु अंकिता कु संजना कु दिशा और कु प्रिया को पुरस्कृत किया। उन्होंने श्री अनिल सक्सेना द्वारा लिखित बाल पुस्तक भूल का अहसास का विमोचन भी किया।
कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने कहा कि मुझे यहाँ तक पहुँचाने में लायब्रेरी का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि लायब्रेरी में इंटरनेट की सुविधा भी होनी चाहिये। श्री वरवड़े ने कहा कि पुस्तकों को साथी बना लें तो अन्य मित्र की जरूरत नहीं होती है। उन्होंने कहा कि विदेश की मेकेनिकल लाइफ छोड़कर लोग क्वालिटी लाइफ जीने भारत आते हैं।
राष्ट्रीय पुस्तक ट्रस्ट के श्री वरुण गुप्ता ने कहा कि भोपाल में ट्रस्ट का आउटलेट खोलने का विचार है। सीआईआई के प्रतिनिधि श्री प्रदीप करमवेलकर ने अक्षर मित्र मेला में आर्थिक सहयोग किया। ग्रंथपाल श्रीमती वंदना शर्मा ने लायब्रेरी की जानकारी दी।