top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << खाटला चौपालों में ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए मुख्यमंत्री

खाटला चौपालों में ग्रामीणों से रू-ब-रू हुए मुख्यमंत्री


झाबुआ जिले में किया जन संवाद और दिये तत्काल समाधान के निर्देश
6 घंटे के सघन दौरे में मुख्यमंत्री  चौहान ने झाबुआ जिले में की विकास की कई घोषणाएँ

 

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने आज झाबुआ जिले के अनेक ग्राम का दौरा कर लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने लोगों को मिल रही बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली।

 चौहान ने दोपहर एक बजे झाबुआ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा शुरू किया, जो शाम 7 बजे तक जारी रहा। श्री चौहान ने ग्राम भगौर पहुँचकर खाटला चौपाल पर बैठकर ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने आदिवासियों से छोटे-छोटे समूहों में चर्चा की। उन्होंने सस्ते दाम पर मिल रहे खाद्यान्न, आँगनवाड़ी और स्कूलों का समय पर खुलना, तीन दिन दूध मिलता है या नहीं, मनरेगा में काम चल रहे हैं कि नहीं, गाँवों में शौचालय बने है कि नहीं, लड़कियों को नि:शुल्क सायकिलें मिली हैं, वनाधिकार के पट्टे मिले हैं जैसे कई सवाल ग्रामीणों से पूछे। उन्होंने स्वयं शिकायत मिलने पर जाँच की। मौके पर ही उन्होंने रिपोर्ट ली और मौके पर ही समाधान के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम सेमनिया, ग्राम नवापाड़ा, ग्राम गोपालपुरा, ग्राम खटाया, ग्राम कल्लीपुरा और ग्राम अंतरबेलिया का दौरा किया और ग्रामीणों से संवाद किया। मुख्यमंत्री  चौहान ने भगौर और नवापा़ड़ा में नल-जल योजना को स्वीकृति दी। नवापाड़ा नवीन और गोपालपुरा में माध्यमिक स्कूल, ग्राम फलिया में प्राथमिक स्कूल और राशन की दुकान खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ग्राम नवापाड़ा नवीन में ग्रामीणों की माँग पर कल्याण सागर तालाब पर डेम बनाने के लिये परीक्षण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने गाँव में नवीन बालक छात्रावास और ग्राम सड़क योजना में सड़क बनवाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने झाबुआ जिले ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के दौरान स्कूलों और कॉलेजों का भी भ्रमण किया तथा बच्चों से चर्चा कर उनकी समस्याएँ सुनीं। उन्होंने भगौर में कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में कृषि एवं वाणिज्य संकाय शुरू करने, बाउण्ड्री वाल बनवाने, नवीन कन्या छात्रावास खोलने तथा कन्या माध्यमिक विद्यालय के लिये नवीन भवन बनाने की घोषणा की।
मनोज पाठक

 

Leave a reply