top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मुख्यमंत्री चौहान 28 अक्टूबर को किसानों से आकाशवाणी के जरिये करेंगे बात

मुख्यमंत्री चौहान 28 अक्टूबर को किसानों से आकाशवाणी के जरिये करेंगे बात


किसान भाई दूरभाष पर सीधे बात कर सकेंगे
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 28 अक्टूबर को आकाशवाणी के माध्यम से किसानों से सीधे बात कर उनके हाल-चाल जानेंगे। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से 7 बजे तक मध्यप्रदेश के सभी आकाशवाणी केन्द्रों से एक साथ प्रसारित होगा। इस दौरान किसान भाई मुख्यमंत्री से फोन द्वारा सीधे बात कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आकाशवाणी केन्द्र भोपाल के माध्यम से 28 अक्टूबर को किसानों से बात करेंगे। यह कार्यक्रम शाम 6 से 7 बजे तक विविध भारती सहित मध्यप्रदेश के सभी आकाशवाणी केन्द्रों से एक साथ प्रसारित होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री से किसान भाई सीधे बात कर सकेंगे। बात करने के लिये आकाशवाणी केन्द्र भोपाल के दूरभाष क्रमांक 2660902 और 2660903 चालू रहेंगे। भोपाल के बाहर के कृषक भोपाल का एस.टी.डी. कोड 0755 लगाकर बात कर सकेंगे।

राज्य सरकार ने प्रदेश के सूखे से प्रभावित किसानों की हरसंभव मदद करने का संकल्प लिया है। संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह किसानों के साथ है। मुख्यमंत्री स्वयं किसानों के बीच पहुँच रहे हैं। साथ ही वरिष्ठ अधिकारी भी किसानों के बीच जाकर खेती-किसानी की जानकारी ले रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिये राहत की घोषणाएँ भी की गई हैं।
चौधरी

Leave a reply