top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << टेलीविजन के पत्रकार और केमरामेन को मिलेगा पत्रकारिता सम्मान

टेलीविजन के पत्रकार और केमरामेन को मिलेगा पत्रकारिता सम्मान


भोपाल। राज्य शासन द्वारा टेलीविजन पत्रकारिता सम्मान स्थापित किया गया है। जनसम्पर्क विभाग द्वारा टेलीविजन पत्रकार तथा केमरामेन को राज्य-स्तरीय टेलीविजन पत्रकारिता सम्मान दिया जायेगा। सम्मान राष्ट्रीय एवं राज्य-स्तर के न्यूज चेनल्स में मध्यप्रदेश में कार्यरत पत्रकार और केमरामेन को दिया जायेगा। पत्रकार को एक लाख 51 हजार और केमरामेन को एक लाख एक हजार की सम्मान राशि, शाल-श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जायेगा। जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की घोषणा अनुसार यह सम्मान स्थापित किया गया है। यह सम्मान टेलीविजन पत्रकारिता के क्षेत्र में दिये गये उत्कृष्ट दीर्घकालिक योगदान और अर्जित उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए दिया जायेगा। आवेदनकर्ता पत्रकार/केमरामेन की आयु 35 वर्ष अथवा उससे अधिक और कम से कम पाँच वर्षीय अनुभव जरूरी होगा। पत्रकार का किसी संचार संस्थान में कार्यरत होना आवश्यक है। इसमें अर्हता अनुसार ऐसे पत्रकार और केमरामेन भी पात्र होंगे जो प्रिंट मीडिया में कार्य करने के बाद इलेक्ट्रानिक मीडिया में कार्यरत हों। प्रविष्टि के साथ पत्रकार/केमरामेन को कम से कम 20 केप्सूल प्रस्तुत करना वांछनीय है, जिनका टेलीविजन नेटवर्क में प्रसारण हुआ। प्रसारित विजुअल की प्रतियाँ संलग्न करना वांछनीय है। पत्रकार/केमरामेन की प्रविष्टि के साथ संलग्न सभी वीडियो क्लीपिंग्स जनसम्पर्क विभाग की सम्पत्ति होंगी। विभाग उन्हें उपयोग करने के लिए स्वतंत्र होगा। सम्मान के लिए पात्र टेलीविजन पत्रकार/केमरामेन की अनुशंसा करने के लिए शासन द्वारा चयन समिति का गठन किया जायेगा। समिति में वरिष्ठ पत्रकार सदस्य होंगे। टेलीविजन पत्रकारिता सम्मान के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर प्रविष्टियाँ आमंत्रित की जायेंगी। चयन समिति प्राप्त प्रविष्टियों के अतिरिक्त स्व-विवेक से अन्य पात्र टेलीविजन पत्रकार/केमरामेन का नाम विचार क्षेत्र में सम्मिलित कर सकेगी। चयन समिति परीक्षण के बाद एक-मत से एक पात्र टेलीविजन पत्रकार/केमरामेन को सम्मान देने की अनुशंसा करेगी। चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

Leave a reply