top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित

जिला मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित


उज्जैन- कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक गुरूवार 13 मार्च को आयोजित की गई, जिसमें कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी उज्जैन नगर एवं ग्रामीण मुख्य कार्यपालन यंत्री, उज्जैन विकास प्राधिकरण, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन, नगर तथा ग्राम निवेष, म.प्र. गृह निर्माण मण्डल से संबंधित अधिकारी एवं अन्य सदस्य एवं संयोजक जिला मूल्यांकन समिति आदि उपस्थित रहे। जिला मूल्यांकन समिति की संयोजक वरिष्ठ जिला पंजीयक श्रीमती ऋतंभरा द्विवेदी ने बताया कि उप जिला मूल्यांकन समिति, उज्जैन/बडनगर/महिदपुर /नागदा/खाचरौद/तराना/घट्यिा से प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा एवं विष्लेषण किया गया। जिले में लगभग 2460 लोकेशनों पर वृद्धि प्रस्तावित की गयी है, जो कुल लोकेशन का लगभग 57 प्रतिशत है। जिले हेतु कुल वृद्धि 14.71 प्रतिशत है, जिसमें शहरी क्षेत्र में 8.31 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 21.11 प्रतिशत है। तहसील उज्जैन में 734 (शहरी 485 ग्रामीण 249). तहसील बडनगर में 334 (शहरी 56 ग्रामीण 278), तहसील महिदपुर में 406 (शहरी 46 ग्रामीण 360), तहसील नागदा में 235 (षहरी 123 ग्रामीण 112), तहसील खाचरौद में 264 (शहरी 94 ग्रामीण 170), तहसील तराना में 316 (शहरी 114 ग्रामीण 202) एवं तहसील घट्यिा में 170 लोकेशन में वृद्धि प्रस्तावित की गयी है। उज्जैन तहसील अंतर्गत लगभग 370 लोकेशन में 11-20 प्रतिशत, 176 लोकेशन 21-30 में. 122 लोकेशन 31-40, 33 लोकेशन में 41-50 एवं 30 लोकेशन में 51-100 प्रतिशत की वृद्धि अनुमोदित की गयी। जिला ग्राम वृद्धि प्रतिशत उज्जैन पंथ पिपलई 28 उज्जैन 16 प्रतिशत उज्जैन कराडिया उर्फ नवाखेडा 21 प्रतिशत उज्जैन निनौरा 36 प्रतिशत उज्जैन पालखंदा 49 प्रतिशत उज्जैन कुँवारिया 76 प्रतिशत उज्जैन चंदेसरा 21 प्रतिशत उज्जैन पवासा 30 प्रतिशत उज्जैन उण्डासा 34 प्रतिशत उज्जैन नीमनवासा 13 प्रतिशत उज्जैन जयवतपुर 17 प्रतिशत उज्जैन सुरासा एनएच 20 प्रतिशत उज्जैन भदेडमय चकः 359 प्रतिशत उज्जैन कमेड एनएच 19 प्रतिशत उज्जैन ढाबला रेहवारी 26 प्रतिशत उज्जैन मोजमखेडी 20 उज्जैन गंगेडी 45 प्रतिशत उज्जैन चंदूखेडी 40 प्रतिशत उज्जैन खरेट 6.3 प्रतिशत उज्जैन मंगरोला 31 प्रतिशत उज्जैन चिंतामण जवासिया 30 प्रतिशत उज्जैन रत्नाखेडी 34 प्रतिशत उज्जैन हासमपुरा 18 प्रतिशत उज्जैन जीवनखेडी 33 प्रतिशत उज्जैन सावरा खेडी 19 प्रतिशत उज्जैन दाउतखेडी 24 प्रतिशत बडनगर चिकली 67 प्रतिशत बडनगर खंडवा बीबी 55 प्रतिशत बडनगर बलेडी 54 प्रतिशत बड़नगर कलमोडा 50 प्रतिशत बडनगर इंगोरिया 30 प्रतिशत महिदपुर चितावद 45 प्रतिशत नागदा पिपल्या डाबी 42 प्रतिशत घटिया निपानिया सुनार 43 घट्यि तुलाहेडा 73 प्रतिशत उज्जैन श्री प्रेम रेसीडेंसी 66 प्रतिशत उज्जैन कला जानकारी गोल्ड 64 प्रतिशत उज्जैन मारुति परिसर पंवासा 54 प्रतिशत उज्जैन विनायक पार्क पंवासा 41 प्रतिशत उज्जैन कैलाष एम्पायर 46 प्रतिशत उज्जैन कल्पतरू एक्सटेंशन 46 प्रतिशत उज्जैन आर.के. होम्स चंदेसरी 52 प्रतिशत

Leave a reply