मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के भक्त श्री मनीष छाबड़ा व श्री केवल कृष्ण छाबड़ा ने मन्दिर चिकित्सा इकाई हेतु भेंट किया मैडिसिन किट .
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के भक्त श्री मनीष छाबड़ा व श्री केवल कृष्ण छाबड़ा ने मन्दिर चिकित्सा इकाई हेतु भेंट किया मैडिसिन किट .
==================
भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन हेतु देश - विदेश से पधारने वाले भक्त मुक्त हस्त से न सिर्फ स्वर्ण, रजत, आभूषण, नकद आदि राशि ही भेंट करते हैं अपितु मंदिर अथवा विभिन्न प्रकल्प आदि हेतु भी सदैव सामग्री आदि भेंट करने तत्पर रहते हैं.
इसी क्रम में मुजफ्फर नगर से पधारे श्रद्धालु श्री मनीष छाबड़ा व श्री केवल सिंह छाबड़ा ने बताया कि वे यहां की व्यवस्थाओं से बहुत प्रसन्न हैं. उनका स्वयं का मेडिसिंस का कारोबार है अतः मन्दिर द्वारा संचालित निःशुल्क चिकित्सा इकाई को दैनिक आवश्यकता की मेडिसिंस भक्तों के उपयोग हेतु भेंट की गयी.
अधिकारी आर. के. तिवारी ने दानदाता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.