अपर कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई
उज्जैन- अपर कलेक्टर श्री एम एस कवचे के द्वारा मंगलवार को प्रशासनीक संकुल भवन के सभा कक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। उज्जैन निवासी भूपेन्द्र सोनी ने आवेदन दिया कि वे एक स्थानीय समाज सेवा संस्था के संचालक हैं संस्था के द्वारा उज्जैन में समय-समय पर आयोजित हुए सिंहस्थ मेंले में भी सेवा कार्य किया गया है। संस्था को सामाजिक कार्य हेतु भूमी की आवश्यकता है। अत: उन्हें शासन की और से भूमी आवंटित की जाए। इस पर तहसीलदार नजूल को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्हेल निवासी जीवन लाल सुनैरी ने आवेदन दिया कि उनकी निजी सम्पत्ति पर पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा कब्जा कर अवैध निर्माण किया गया है। इस वजह से उन्हें आवागमन में बहुत परेशानी हो रही है। विरोध करने पर अनावेदक द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। इस पर सीएमओ उन्हेल को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उज्जैन निवासी जगदीश सिंह ने आवेदन दिया कि उनके भतीजे के द्वारा उनके पैतृक मकान से उन्हें बेदखल कर दिया है। प्रार्थी के पास वर्तमान में न तो स्वयं का मकान हैं और न हि आय का कोई साधन है। अत: उन्हें शासन की और से सहायता राशी उपलब्ध कराई जाए। इस पर कलेक्टर कार्यालय की राहत शाखा को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। घटिृया के ग्राम सोढंग निवासी इंदर सिंह ने आवेदन दिया कि उनके स्वामित्व की कृषि भूमी का सीमांकन किए जाने हेतु उनके द्वारा पुर्व में आवेदन दिया गया था। काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी तक सीमांकन नही किया गया है। इस पर तहसीलदार घटिृया को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। तराना निवासी ब्रजेश सिंह ने आवेदन दिया कि मजदुरी के दौरान उनके पैर में दुर्घटना में फ्रेक्चर हो गया था। आवेदक की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर है। अत: उन्हें शासन कि और से इलाज हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री कवचे एवं अन्य अधिकारियों द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई कि गई।