उज्जैन में हार्ट अटैक से युवक की मौत: बेटी के साथ दुकान पर खरीदारी करने आया था 32 वर्षीय युवक
उज्जैन में हार्ट अटैक से युवक की मौत: बेटी के साथ दुकान पर खरीदारी करने आया था 32 वर्षीय युवक
उज्जैन में सोमवार रात एक दिल दहलाने वाली घटना घटी, जब एक 32 साल का युवक अपनी बेटी के साथ एक दुकान पर कुछ खरीदने गया, और अचानक हार्ट अटैक की वजह से उसकी मौत हो गई। युवक का नाम फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन घटना से जुड़े वीडियो ने इस दिल दहला देने वाली स्थिति को स्पष्ट किया है।
वीडियो में दिख रहा है कि युवक अपनी बेटी का हाथ पकड़े हुए डेयरी पर पहुंचता है और काउंटर पर खड़ा हो जाता है। काउंटर पर वह अन्य ग्राहकों के साथ खड़ा होता है और फिर अपनी जेब से पैसे निकालता है। इस बीच, अचानक युवक बेसुध होकर पीठ के बल गिर पड़ता है। यह दृश्य देखकर आसपास के अन्य ग्राहक घबराए हुए दिखते हैं और उसे उठाने की कोशिश करते हैं।
युवक को गिरते हुए देख एक अन्य शख्स उसे सीपीआर देने की कोशिश करता है, लेकिन वह उठ नहीं पाया। इसके बाद युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई हो सकती है।