top header advertisement
Home - उज्जैन << अहमदाबाद में अक्षय आमेरिया की चित्र प्रदर्शनी लगी

अहमदाबाद में अक्षय आमेरिया की चित्र प्रदर्शनी लगी


उज्जैन। प्रयोगधर्मी चित्रकार अक्षय आमेरिया की एकल चित्र प्रदर्शनी अहमदाबाद की प्रसिद्ध कला वीथिका 'अमदावाद नि गुफा' में आयोजित की गई है। 'नॉनलीनियर ड्रॉइंग' शीर्षक से प्रस्तुत इस प्रदर्शनी का शुभारंभ 4 मार्च 2025 को संध्या 4 बजे हुआ। प्रदर्शनी 4 से 9 मार्च 2025 तक कला प्रेमियों के लिए खुली रहेगी।

इस प्रदर्शनी में अक्षय आमेरिया के नवीन प्रयोगों को दर्शाया गया, जिसमें मिश्रित माध्यम से तैयार किए गए रेखांकन प्रमुख आकर्षण है । उनकी कला में विज्ञान और चित्रकला का समन्वय देखने को मिला, जो उनके बहुआयामी दृष्टिकोण को दर्शाता है।

कलाविद् डॉ. आर. पी. शर्मा ने इस प्रदर्शनी की जानकारी देते हुए बताया कि अक्षय आमेरिया का यह नया प्रयोग समकालीन कला जगत में एक विशेष स्थान बनाएगा।

प्रदर्शनी के उद्घाटनकर्ता - 
श्री सुरेन्द्र भाई पटेल, चित्रकार, इंटीरियर डिज़ाइन, विशाला अहमदाबाद.
श्री रतिलाल कंसोदरिया, सुप्रसिद्ध मूर्ति शिल्पकार एवं पूर्व प्रिंसिपल- शेठ सी. एन. कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, अहमदाबाद 
श्री जीतू ओघानी, चित्रकार एवं प्रिंसिपल शेठ सी. एन. कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स.
श्री मिलन देसाई, प्रसिद्ध चित्रकार एवं डिज़ाइनर.

Leave a reply