उज्जैन पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने के खिलाफ अभियान: युवक गिरफ्तार, जुर्माना लगाया गया
उज्जैन में पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ एक प्रभावी अभियान चलाया है। पुलिस ने इस अभियान के तहत शराब के नशे में वाहन चलाने वाले युवक को गिरफ्तार किया और उसकी कार भी जब्त की।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
19 फरवरी 2025 को रात्रि गश्त के दौरान थाना महाकाल पुलिस को इंदौर गेट कलाली के पास एक नीले रंग की कार (क्रमांक एम.पी. 04 ZY 4379) को अनियंत्रित रूप से चलाते हुए देखा। कार चालक संदिग्ध स्थिति में था, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोका। पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम मयंक पिता जितेंद्र सुनेरिया (27 वर्ष), निवासी 143 अकपात मार्ग, उज्जैन बताया।
जांच के दौरान मयंक शराब के नशे में पाया गया और वह वाहन पर नियंत्रण रखने में असमर्थ था। इसके अलावा, उसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था। यह कृत्य मोटर यान अधिनियम की धारा 185 के तहत दंडनीय था। इसके बाद पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त किया और आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया।
अदालत द्वारा कार्रवाई:
मयंक के खिलाफ संबंधित अपराध डायरी तैयार कर उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायालय ने आरोपी पर ₹22,000 का जुर्माना अधिरोपित किया।
जब्त सामग्री:
- नीले रंग की कार (क्रमांक एम.पी. 04 ZY 4379)