एक ई-रिक्शा चालक ने वृद्ध को टक्कर मार दी, ई-रिक्शा की टक्कर से वृद्ध घायल हो गया
उज्जैन- एक ई-रिक्शा चालक ने वृद्ध को टक्कर मार दी। ई-रिक्शा की टक्कर से वृद्ध घायल हो गया। घटना मोहन नगर में हुई। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया बापूनगर निवासी 60 वर्षीय रतीराम पिता गणपत सिंह नरवरिया को मोहन नगर में माता मंदिर के सामने एक ई-रिक्शा चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से रतीराम घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी ई-रिक्शा चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।